श्री बालाजी भगवान की असीम कृपा एवं आप सभी के सहयोग से श्री बालाजी भगवान का चतुर्थ वार्षिक उत्सव समारोह 27 अप्रैल 2022 दिन बुधवार से 1 मई 2022 रविवार तक रखा गया!
गोवर्धन मठ जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज अपने छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर मे श्री बालाजी ग्रूप ओफ़ हॉस्पिटल एंड कॉलेज के चेयरमैन डॉ देवेंद्र नायक के निवास बालाजी हाउस मे पधारे थे ।दिनांक 16/6/2022 को रायपुर आगमन के के पश्यात विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया था , रात्रि मे बालाजी हाउस मे विश्राम किये।
दिनांक 17/6/2022 को जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी जी ने संगोष्ठी , पादुका पूजन एवं दीक्षा का कार्यक्रम हुआ ।